संवाद सूत्र, लक्सर: पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। दो स्थानों पर शराब की भट्ठी समेत बड़ी मात्रा में लाहन व कच्ची शराब बरामद की गई। कोतवाली पुलिस ने पांच-पांच लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास व गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी ब्रहमदत्त बिल्जवाण के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को खानपुर क्षेत्र के महेश्वरा, हस्तमौली, आलमपुरा, मदारपुर, दल्लावाला आदि गांवों में शराब बनाने वालों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो शराब की भट्ठियां पकड़ने के अलावा मौके से 1500 लीटर से अधिक लाहन, कच्ची शराब व शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए। कोतवाली पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ मखियाली गांव निवासी रमेश को गिरफ्तार किया। इसके अलावा महाराजपुर गांव निवासी प्रदीप को भी पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया।