मानसिक विकार है आत्महत्या का कारण: डॉ. खय्याम

सिविल अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित गोष्ठी में मानसिक बीमारियों के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने मानसिक बीमारियों के उपचार पर जोर दिया।


गुरुवार को गोष्ठी की शुरुआत करते हुए कार्यवाहक सीएमएस एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके मिश्रा ने कहा कि मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति का समय से उपचार न होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। व्यक्ति का खुद पर ही नियंत्रण खत्म हो जाता है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. ख्वाजा खय्याम ने बताया कि इस बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम आत्महत्या है। उन्होंने कहा कि मानसिक विकार के कारण ही लोग आत्महत्या करते हैं। तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या के मामले चिंता का विषय हैं। ात्महत्या करने वाला व्यक्ति खुद को असहाय महसूस करता है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग सीधे तौर पर नजर नहीं आते हैं, इसलिए लोग इनकी पहचान नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में मनोचिकित्सक की सलाह लें। अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को अकेला न रहने दें। मोबाइल का इस्तेमाल न करने दें। इस मौके पर डॉ. राजकुमार, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. नितिश, डॉ. अफजल, डॉ. सुषमा डे, एसपी बडोला, सुशील तोमर आदि मौजूद रहे।