लोगों ने कहा- अब यहां नहीं दिखेगा तालाब सा नजारा
पहले की तस्वीर
वर्तमान तस्वीर
db star impact
डीबी स्टार
मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 15 ब्रह्मा पथ में बीते कई दिनों से सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने खुशी जताई है। स्थानीय लोगों ने कहा - सड़क नहीं होने की वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती थी।
वहीं बरसात के समय तो हालात बद से बदतर हो जाता था। सड़क पर जलजमाव होने से यहां तालाब सा नजारा दिखता था। मोहल्लेवासी खुद को घरों में कैद सा महसूस करते थे। वहीं वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे थे। अब एेसी परेशानी नहीं होगी। लोगों की इसी परेशानी को लेकर डीबी स्टार ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिम्मेदारों ने तुरंत पहल करते हुए समस्या के निदान की तरफ कदम बढ़ाया। इस दौरान बिरेश कुमार सिंह, अभिनंदन सिंह, मृत्युंजय सिंह, संजीव भद्र, पंकज सिंह, पंडित ललन जी तिवारी, रामशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
 बीते 20 साल से यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ था, वहीं 3 साल से सड़क काफी जर्जर हो गई थी, नीचे की मिट्टी दिखने लगी थी।  पंकज सिंह, स्थानीय
डीबी स्टार ने समस्या को 17 और 22 सितंबर के अंक में किया था प्रकाशित, मंत्री सरयू राय ने इसे सुलझाने का दिया था आश्वासन
डीबी स्टार ने 17 सितंबर को किया था प्रकाशित
17 सितंबर के अंक में प्रकाशित खबर।
22 सितंबर के अंक में प्रकाशित खबर।
 जर्जर रोड की वजह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती थी। वहीं बरसात में तो यहां तालाब सा नजारा होता था, रोड बनने से हमें काफी खुशी है।  संजीव भद्र, स्थानीय
 मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि सड़क का निर्माण होगा, लेकिन जिम्मेदारों ने हमारी सुनी अब हमें समस्या से पूर्ण रूप से निजात मिलेगा।  पंडित ललन जी तिवारी, स्थानीय
ब्रह्मापथ निवासी।
लोगों की इस समस्या को लेकर डीबी स्टार की टीम ने 17 सितंबर को सहारा सिटी गेट 3 के सामने 20 साल से नहीं बनी सड़क-नाली, बारिश होने पर तालाब सा नजारा शीर्षक के साथ खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद 22 सितंबर को ही मंत्री सरयू राय ने लोगों के बीच आकर समस्या को जाना और सड़क निर्माण कराने का वादा किया था। अब सड़क बनने से इलाके के लोगों को काफी खुशी हो रही है।
 बरसात के समय में यहां गंदगी इतनी ज्यादा हो जाती थी कि लोग अपने घरों से नहीं निकलते थे, सड़क पूरी तरह टूट गई थी।  रामशंकर सिंह, स्थानीय
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 ब्रह्मा पथ में 20 साल बाद बन रही सड़क, मोहल्लेवासियों ने जताई खुशी