पिछले एक महीने से प्याज अाम अादमी के अांसू निकाल रहा है। एेसा इसकी बढ़ी हुई कीमत के कारण है। बावजूद इसके कोई सुधि लेने वाला नहीं है। शुक्रवार को कृषि बाजार समिति में सुपर फाइन प्याज की बिक्री 55 रुपए की दर से हुई। जबकि खुदरा में 70 रुपए प्रति किलोग्राम प्याज अाज भी बिका रहा है।
थोक विक्रेता बीके प्रसाद ने बताया कि बारिश के कारण नई फसल का अावक नहीं हो पा रहा है। नया फसल अाने में अौर 15 दिन लग जाएगा। इसके बाद ही प्याज का कीतम सामान्य होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों की माने तो प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर खाद्य अापूर्ति मंत्री ने बाजार समिति में भ्रमण करने गए तो अाचार संहिता के मामले उनको नोटिस किया गया। जिसके कारण वो बैंक फुट पर चले गए। इसके बाद कोई भी प्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करने के लिए पहल नहीं कर रही है। जबकि जनप्रतिनिधियों की पहल से शहर में सुविधा केंद्र खोलने की व्यवस्था होती थी अौर रियाती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाता था। जिला प्रशासन भी इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए खुदरा व्यापारी मनमानी तरीके से कीमत वसूल रहे हैं। जहां तक बाजार समिति की बात है तो बाजार समिति का नियंत्रण दुकानदारों पर नहीं है। इसलिए समिति के पदाधिकारी उस पर सुविधा केंद्र खोलवाने के लिए दवाब नहीं दे रहे है। उधर वरीय पदाधिकारियों के तरह से कोई निर्देश भी जारी नहीं किया गया है।
अभी भी रुला रहा प्याज
नई फसल अाने में अौर 15 दिन लगेंगे
अाचार संहिता के डर से जनप्रतिनिधि बैंक फुट पर अौर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं, ग्राहक पर बढ़ा महंगाई का बोझ
शहर में प्याज थोक में 55 अौर खुदरा में 70 रुपए प्रति किलो मिल रहा