नई दिल्ली. सोने के भाव में सोमवार को 166 रुपए की गिरावट आई। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 38,604 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। शनिवार को 38,770 रुपए था। चांदी का रेट 402 रुपए घटकर 45,178 रुपए प्रति किलो रह गया। शनिवार को 45,580 रुपए था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव घटने का असर भारत में दिखा। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,458 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.86 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीदों से दोनों धातुओं के रेट कम हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण की डील अगले महीने के आखिर तक हो सकती है। ऐसी रिपोर्ट की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी आई। भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 529.82 अंक की बढ़त के साथ 40,889.23 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।